Get 2 Days Free Stock Tips

Monday, 18 September 2017

SHARE MARKET:- निफ्टी पहली बार 10150 के पार, सेंसेक्स 185 अंक मजबूत


हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजारों ने दमदार शुरुआत की है। निफ्टी पहली बार 10150 के पार जाने में कामयाब हुआ है। निफ्टी ने 10,154.35 का नया रिकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाया है। सेंसेक्स भी 32,462.78 तक पहुंचने में कामयाब हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है।

 

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.9 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

 

बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी तक उछलकर 25,035 के स्तर पर पहुंच गया है।

 

अधिक जानकारी के लिए हमारी साइट पर जाएँ www.marketmagnify.com मिस्ड कॉल करे :- 7879881122. 

 

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 185 अंक यानि 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 32,458 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 66 अंक यानि 0.7 फीसदी तक उछलकर 10,151 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

1 comment:

  1. Online courses
    Exceptionally decent and supportive data has been given in this article. I like the way you clarify the things. Continue posting. Much obliged.
    BBA 3 year Programme

    ReplyDelete