Get 2 Days Free Stock Tips

Tuesday 29 November 2016

Equity Market live Updates: आज के टॉप 10 स्टॉक्स, जाने कहा करे निवेश



एशियाई बाजार कमजोर, निक्केई 34 अंक टूटा
एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं अमेरिकी बाजार की ट्रंप रैली पर भी ब्रेक लग गया है और तीनों इंडेक्स गिरकर बंद हुए हैं। जापान का बाजार निक्केई 34.31 अंक यानि 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 18,322.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग मामूली बढ़त के साथ 22,831.52 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं एसजीएक्स निफ्टी हरे निशान के साथ 8,152 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
 अधिक जानकारी के लिए मिस्ड कॉल करे :- 7879881122

 
ब्लैक मनी पर एक और विंडो, काले धन का 50% लेगी सरकार
नोटबंदी के बाद अब सरकार ने कालेधन पर एक और चोट की है। नोटबंदी के बाद कालेधन पर जुर्माने के लिए सरकार ने आज इनकम टैक्स संशोधन बिल लोकसभा में पेश किया। बिल के तहत 8 नवंबर के बाद जमा राशि पर जुर्माना लगाने का प्रावधान है। बिल में 2.5 लाख रुपये से ज्यादा अघोषित आय पर 30 फीसदी टैक्स, 10 फीसदी पेनाल्टी और 33 फीसदी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण सेस लगेगा। यानी कुल मिलाकर 50 फीसदी पैसा सरकार के पास जाएगा। 

आज के टॉप 10 स्टॉक्स
टाटा स्पंज, टिनप्लेट , टाटा मेटालिक्स  , एडुकॉम्प, एटूजेड इंफ्रा, अंसल हाउसिंग , गणेश हाउसिंग
जय कॉर्प , मुरुदेश्वर  , मैकडॉवेल होल्डिंग्स

Monday 28 November 2016

Stock Market Morning News: सोने में गिरावट जारी, ब्रेंट क्रूड 46 डॉलर के करीब



नोटबंदी की परेशानियां जल्द होंगी दूर:
देश भर में लाखों से मजदूर और कर्मचारी हैं जिनका कोई खाता नहीं। उन्हें कैश में सैलरी मिलती है। इनमें से बहुत सारे दूसरे प्रदेशों में जाकर काम करते हैं। इनके पास अपने मूल निवास का आधार कार्ड तो है लेकिन जहां काम करते हैं वहां को कोई एड्रेस प्रूफ नहीं। नोटबंदी के बाद इस महीने इन्हें सैलरी कैसे मिलेगी समझ नहीं रहा। क्योंकि सिर्फ आधार कार्ड से बैंक इनका खाता खोलने को तैयार नहीं। यही मुद्दा आवाज़ ने वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारामन के सामने उठाया तो वाणिज्य मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि वो इस मामले को वित्त मंत्रालय के सामने उठाएंगी।
 अधिक जानकारी के लिए मिस्ड कॉल करे :- 7879881122



सोने में गिरावट जारी, ब्रेंट क्रूड 46 डॉलर के करीब
नॉन-ओपैक देशों के साथ सउदी अरब की बात रद्द होने के बाद उत्पादन कटौती पर अनिश्चितता बरकरार है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 46 डॉलर के करीब ट्रेड कर रहा है। वहीं सोने में गिरावट जारी है। सोना 9 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा है। फिलहाल डॉलर में मजबूती बरकरार है। आरबीआई की तरफ से अतिरिक्त सीआरआर लगाने के चलते आज रुपया भी फोकस में रहने वाला है।

आज के टॉप 10 स्टॉक्स:
एचसीसी ,एनसीसी मन इंफ्रा ,स्टोन इंडिया ,एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स ,प्राज इंडस्ट्रीज ,एमटीएनएल एआरएसएस इंफ्रा ,यूबी होल्डिंग्स ,मैकडॉवेल होल्डिंग्स

Friday 25 November 2016

Equity Market Live News: एशियाई बाजारों में रौनक, एसजीएक्स निफ्टी 0.75% बढ़ा



एशियाई बाजारों में रौनक, एसजीएक्स निफ्टी 0.75% बढ़ा
एशियाई बाजारों में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। वहीं थैंक्स गिविंग डे के मौके पर कल अमेरिकी बाजार बंद रहे थे। जापान का बाजार निक्केई 140 अंक यानि 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 18475 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 0.3 फीसदी बढ़कर 22670 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं एसजीएक्स निफ्टी 60 अंक यानि 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 8035 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
 अधिक जानकारी के लिए मिस्ड कॉल करे :- 7879881122


क्रूड में हल्की गिरावट, सोने में 1% की तेज गिरावट
रुपये में आई भारी गिरावट ने घरेलू करेंसी बाजार की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। कल कारोबार के दौरान रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया। वहीं डॉलर भी 14 सालों की उच्चतम स्तर से नीचे गिर गया है। कच्चे तेल की बात करें तो ओपेक बैठक से पहले उत्पादन में कटौती पर अनिश्चितता के कारण क्रूड के दामों में हल्की गिरावट आई है। इस मामूली गिरावट के बाद फिलहाल ब्रेंट क्रूड 49 डॉलर के करीब ट्रेड कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 48 डॉलर पर नजर रहा है।

टॉप 10 स्टॉक्स:
अंबुजा सीमेंट ,टाटा मोटर्स डीवीआर ,हिंदुस्तान जिंक ,वेदांता ,केर्न इंडिया हिंडाल्को ,डीएचएफएल ,सीलन एक्सप्लोरेशन ,ऑयल कंट्री , डॉल्फिन ऑफशोर