Get 2 Days Free Stock Tips

Tuesday 19 September 2017

निफ्टी सपाट होकर 10150 के करीब बंद, सेंसेक्स 21 अंक गिरा


सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही आज सुस्त और उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ। आखिर में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लगभग कल के स्तर पर ही बंद हुए। लाल निशान में रहने के बावजूद निफ्टी 10,150 के आसपास बंद हुआ। दरअसल शुरुआत अच्छी शुरुआत रही थी, लेकिन ऊपरी स्तरों के आसपास बाजार टिक नहीं पाए। निफ्टी ने आज 10,179 के रिकॉर्ड ऊपरी स्तर तक दस्तक दी, तो सेंसेक्स 32,524 तक पहुंचा था।

 

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिखी है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में सुस्ती देखने को मिली है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है।

 

मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव दिखा है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 25,041.5 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.7 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.5 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.4 फीसदी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.3 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है।

 

अधिक जानकारी के लिए मिस्ड कॉल करे :- 7879881122

No comments:

Post a Comment