Get 2 Days Free Stock Tips

Thursday, 31 August 2017

निफ्टी 9900 के ऊपर बंद, सेंसेक्स 84 अंक चढ़ा

आज कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में रिकवरी देखने को मिली। आज के कारोबार में निफ्टी 9856.95 तक लुढ़का था, तो सेंसेक्स ने 31551.85 तक गोता लगाया था। अंत में निफ्टी 9915 के ऊपर बंद हुआ है, जबकि सेंसेक्स 31700 के पार जाने में कामयाब रहा है। दिन के निचले स्तरों से निफ्टी में करीब 60 अंकों का सुधार दिखा है, जबकि सेंसेक्स 180 अंकों तक सुधरा है।

 

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़कर 15540 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 15488 तक गिरा था। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर 18277.5 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 18200 के नीचे फिसला था। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी मजबूत होकर 16000 के ऊपर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 15880 तक टूटा था।

 

आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.6 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.4 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 1.1 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.6 फीसदी, पावर इंडेक्स में 0.75 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.6 फीसदी की मजबूती आई है। मेटल और फार्मा शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।

यदि आप हमारे साथ शेयर मार्किट मैं व्यापार करना चाहते हैं अधिक जानकारी के लिए हमारी साइट पर जाएँ www.marketmagnify.com मिस्ड कॉल करे :- 7879881122.

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 84 अंक यानि 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 31,730 के स्तर पर बंद हुआ है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 33.5 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 9918 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि बैंक निफ्टी सपाट होकर 24,318 के स्तर पर बंद हुआ है।

3 comments:

  1. CRUDEOIL BELOW 2995 TGT 2975-2945-2895 SL ABOVE 3030 CMP 2996

    Get Best experts Advice : mcx commodity tips!

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. Great content, i read your all post all of them are informative.I appreciate your effort, keep posting.
    best stock tips

    ReplyDelete