Get 2 Days Free Stock Tips

Monday, 28 August 2017

निफ्टी 9900 के करीब, सेंसेक्स 125 अंक मजबूत


शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 9900 को पार करने में कामयाब हुआ है, जबकि सेंसेक्स में 175 अंकों तक का उछाल आया। निफ्टी 9900 के आसपास कारोबार कर रहा है, जबकि सेंसेक्स 31750 के करीब दिखाई दे रहा है।

 

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

 

बैंकिंग, आईटी, रियल्टी, मेटल, पावर और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी बढ़कर 24,365 के करीब कारोबार कर रहा है। हालांकि एफएमसीजी, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है।

 

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 125 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 31,721 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 37 अंक यानि 0.4 फीसदी तक बढ़कर 9,894 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 

बहुमूल्य जानकारी के लिए धन्यवाद , शेयर बाजार समाचार और शेयर के उतार चढ़ाव तथा इन्वेस्टमेंट के लिए विसिट करे www.marketmagnify.com या फोन करें 7879881122.

2 comments:

  1. BUY CRUDEOIL ABOVE 3055 TGT 3075-3105-3155 SL BELOW 3020 CMP 3054


    Get 3 days FREE TRIAL! In commodity

    ReplyDelete