Get 2 Days Free Stock Tips

Monday 21 November 2016

हफ्ते की है शुरुआत, कौन से शेयर रहेंगे फोकस में



हफ्ते की है शुरुआत, कौन से शेयर रहेंगे फोकस में

टोरेंट पावर, एलेंबिक फार्मा, दिलीप बिल्डकॉन, जीई शिपिंग, मवाना शुगर
सोने में लौटी तेजी, क्रूड में करीब 1% का उछाल
ओपेक बैठक में क्रूड उत्पादन कटौती पर सहमति बनने के आसार बढ़ गए हैं, जिसके चलते कच्चे तेल में उछाल आया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ 47.2 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। नायमैक्स पर क्रूड भी करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 46 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं डॉलर की मजबूती बरकरार है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में भी तेजी लौटी है। कॉमैक्स पर सोना करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 1213 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। कॉमैक्स पर चांदी 0.2 फीसदी बढ़कर 16.75 डॉलर पर कारोबार कर रही है।
                                  Or Give Missed Call        
@ 7879-88-11-22

रुपये में मामूली सुधार, अब भी 68 के ऊपर बरकरार
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन रुपये ने मामूली बढ़त के साथ शुरुआत की है। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की बढ़त के साथ 68.10 के स्तर पर सपाट होकर खुला है। वहीं पिछले हफ्ते शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे टूटकर 68.12 के स्तर पर बंद हुआ था, जो 20 हफ्तों का निचला स्तर है।

No comments:

Post a Comment