Get 2 Days Free Stock Tips

Friday, 18 November 2016

कौन से हैं वो शेयर जिनमें निवेश करके कमाया जा सकता है शानदार मुनाफा



कौन से हैं वो शेयर जिनमें निवेश करके कमाया जा सकता है शानदार मुनाफा।
State Bank of India, Deepak Fertilisers, Petronet LNG, Lupin, Federal Bank, Cadila Pharmaceuticals, TCS, Reliance Industries, Infosys.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल फिसला, सोना सुस्त
कच्चा तेल अच्ची शुरुआती तेजी के बाद फिसल गया है। ब्रेंट क्रूड 46 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास गया है। बता दें कि कच्चे तेल का उत्पादन सीमित करने के लिए 30 नवंबर को ओपेक की बैठक होने वाली है और इस बीच सोने में भी 0.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है।

Or Give Missed Call 
@ 7879-88-11-22

रुपया औंधे मुंह गिरा, 18 पैसे टूटकर 68.00 पर खुला
डॉलर की मजबूती से आज रुपये की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 18 पैसे टूटकर 68.00 के स्तर पर खुला। आज 24 जून के बाद रुपये सबसे कमजोर स्तर पर खुला है। वहीं डॉलरके मुकाबले रुपया कल 13 पैसे की मजबूती के साथ 67.82 के स्तर पर बंद हुआ था।

No comments:

Post a Comment