Get 2 Days Free Stock Tips

Monday, 25 September 2017

Share Market :- निफ्टी 9900 के नीचे फिसलकर बंद, सेंसेक्स 296 अंक टूटा

बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही। सारे अहम स्तर ढहते जा रहे हैं। आज लगातार 5वें दिन बाजार गिरकर बंद हुए। निफ्टी 9900 के अहम स्तर के नीचे बंद हुआ। सेंसेक्स भी करीब 300 अंक टूटा है। बाजार में गिरावट चौतरफा थी। दरअसल नॉर्थ कोरिया और ईरान को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। रुपये की कमजोरी और इकोनॉमी को लेकर फिक्र ने भी बाजार की चिंता बढ़ा दी है। आज के कारोबार में निफ्टी 9816 तक टूट गया था, तो सेंसेक्स 31474.6 तक लुढ़का था। अंत में निफ्टी 9870 के आसपास बंद हुआ है, जबकि सेंसेक्स 31625 के करीब बंद हुआ है।
 

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जैसे कोहराम मचा हुआ है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी लुढ़ककर 15440 के नीचे बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 18,150 के करीब बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी गिरकर 16000 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है।

 

बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी करीब 1 फीसदी गिरकर 24,165 के स्तर पर बंद हुआ है।

 

अधिक जानकारी के लिए हमारी साइट पर जाएँ www.marketmagnify.com मिस्ड कॉल करे :- 7879881122.

No comments:

Post a Comment