Get 2 Days Free Stock Tips

Thursday, 24 November 2016

Stock Market Live Updates: कहा करना है आज निवेश, आज के टॉप 10 स्टॉक्स



स्टार्टअप्स को मार्केट रेगुलेटर सेबी का बूस्टर

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने स्टार्टअप्स को बड़ा बूस्टर दिया है। सेबी ने स्टार्टअप्स में एंजेल फंड्स के निवेश के नियम आसान कर दिए हैं। अब एंजेल फंड्स 25 लाख रुपये भी निवेश कर सकेंगे। पहले ये सीमा कम से कम 50 लाख रुपये थी।सेबी ने स्टार्टअप्स में एंजेल निवेशकों की सीमा 49 से बढ़ाकर 200 करने को मंजूरी दी है। 5 साल पुराने स्टार्टअप में निवेश की अनुमति दी है, जबकि इससे पहले 3 साल पुराने स्टार्टअप में निवेश को मंजूरी थी।। सेबी ने निवेश फंड्स में बदलाव की घोषणा की है। एंजेल निवेशकों के लॉक इन पीरियड को 3 साल से घटाकर 1 साल कर दिया गया है।

 कहा करना है आज निवेश जान ने  के लिए मिस्ड कॉल करे
7879-88-11-22

कच्चे तेल में रकवरी, सोना फिसला

डॉलर में तेजी के चलते सोना 9 महीने के निचले स्तर पहुंच गया है। सोने पर डॉलर में तेजी का असर देखने को मिल रहा है। वहीं  उत्पादन कटौती पर इराक के समर्थन के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में क्रूड में रिकवरी देखी जा रही है और फिलहाल ब्रेंट क्रूड 48 डॉलर के करीब ट्रेड कर रहा है।

आज के टॉप 10 स्टॉक्स :

इंडियाबुल्स रियल , एचडीआईएल , अपोलो टायर ,डिश टीवी , सन टीवी , मैकलॉयड रसेल ,जयश्री टी लक्ष्मी ओवरसीज , कोहिनूर फूड्स , गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स.

No comments:

Post a Comment